Madhya Saamna
ब्लॉगमध्यप्रदेशमुख्यपृष्ठराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक- मुख्यमंत्री श्री चौहान

● मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए
● प्रयास हो कि लॉकडाउन की स्थिति निर्मित नहीं हो और अर्थ-व्यवस्था सुचारु रूप से चलें
● मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित किया

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे। मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान के साथ आरंभ हुई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण के दोनों डोज़ लगने से संक्रमण की गंभीरता कम होती है। अतः दिसंबर अंत तक प्रदेश में सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों तथा अपने क्षेत्र की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए विशेष टीकाकरण के लिए वातावरण निर्मित करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अगली केबिनेट मीटिंग के बाद अस्पतालों की स्थिति तथा टीकाकरण के लिए वातावरण निर्माण के उद्देश्य से संचालित की गई गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। अस्पतालों की स्थिति के संबंध में यदि कुछ सुधारात्मक उपाय करने हैं, तो उस संबंध में भी निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर जनवरी में आने की संभावना है। अतः जहाँ पूर्व से कोविड केयर सेंटर बने हैं, उन्हें बने रहने दिया जाकर उनकी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया जाए।

 

Related posts

अनूपपुर – आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न

Madhya Saamna

पुलिस कंट्रोल रूम शहडोल मे राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की संपन्न हुई बैठक

Madhya Saamna

राज्य में अब तक 74.28 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

Madhya Saamna

Leave a Comment

ब्रेकिंग न्यूज़