Madhya Saamna
छत्तीसगढ़ब्लॉगमुख्यपृष्ठराज्यलाइफस्टाइल

देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित हुए पत्रकार सतीश गुप्ता

राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किया गया था आयोजन ।

छतीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले के बहेराडीह स्थित देश के पहले किसान स्कूल में ‘किसान महोत्सव’ का आयोजन किया गया. इस दौरान 9 किसान, 9 पत्रकार और पुरखा के सुरता अभियान ‘धरोहर’ में योगदान देने वाले 9 लोगों का सम्मान किया गया. महोत्सव में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, छग खाद्य आयोग की सदस्य ज्योतिकिशन कश्यप, पामगढ़ के पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी साहू मौजूद थे.
यहां अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के नवाचार और प्रयास की सराहना की. इस दौरान अतिथियों, किसानों, पत्रकारों ने किसान स्कूल का भ्रमण किया और 36 भाजी, साढ़े 6 फ़ीट की धनिया, केला के रेशे, अमारी के डंठल के रेशे, भिंडी के डंठल रेशे, अलसी के रेशे के डंठल के कपड़ा-जैकेट, पुरानी सामग्री के धरोहर समेत अन्य विलुप्त चीजों को देखा. महोत्सव में अतिथियों ने कहा कि किसान महोत्सव के माध्यम से किसानों को आगे बढ़ाने की दिशा में किसान स्कूल का यह सराहनीय कार्यक्रम है. कृषि प्रधान देश, प्रदेश और जिले में यह विशेष कार्यक्रम किसान स्कूल द्वारा आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से किसानों को भी जानने-समझने को मिला है. कार्यक्रम में 9 किसानों के साथ – साथ वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रदेश के 3, जांजगीर-चाम्पा जिले के 3 और सक्ती जिले के 3 पत्रकारों को सम्मानित किया गया इनमें सतीश गुप्ता जिला संवाददाता आईबीसी 24, जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर , मिथिलेश देवांगन ब्यूरो चीफ नई दुनिया राजनांदगांव , आनंदराम पत्रकारश्री सम्पादक मीडिया 24 महासमुंद , अभिषेक शुक्ला ब्यूरो चीफ हरिभूमि जिला – जांजगीर-चाम्पा , प्रशांत सिंह, जिला संवाददाता न्यूज 24 जिला – जांजगीर-चाम्पा , मनोज थवाईत संपादक मानस वार्ता जिला – जांजगीर-चाम्पा , प्रकाश अग्रवाल संवाददाता बाराद्वार दैनिक भास्कर जिला – सक्ती , शेख मुबारक जिला संवाददाता बंसल न्यूज जिला – सक्ती , रामकुमार मनहर, संवाददाता सीजी पंचायत न्यूज जिला – सक्ती का सम्मान किया गया .

Related posts

मध्यप्रदेश निवेश के लिए तैयार

Madhya Saamna

खनिक दिवस के अवसर पर कामगारों के योगदान को याद किया गया

Madhya Saamna

कैसे होगी बृजेश की सेना भाजपा कार्यालय में दिन भर चला विचार मंथन

Madhya Saamna

Leave a Comment

ब्रेकिंग न्यूज़