अनूपपुर – जिला मुख्यालय के समीप स्थित गांव बरबसपुर वृध्दाश्रम के वृद्धों एवं ठंड में ठिठुर रहे गरीबों को मीरा डेकोर के संचालक शेषनारायण राठौर द्वारा निःशुल्क कंबल शिव मारुति युवा संगठन को वितरण करने के लिए उपलब्ध कराया गया।शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों ने बुजुर्गों और असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबलों का विरतण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए, वृद्धों की सेवा करने से ही जीवन का उद्धार हो सकता है।इस मौके पे शिव मारुति युवा संगठन के सदस्य बृजेश राठौर,राहुल अग्रहरि,इशांक केशवानी, सुरज राठौर,मनीष गौतम,प्रथमेश केशवानी,विपुल गुप्ता,प्रदीप सिंह श्याम,उत्कर्ष कोरी,प्रवीण रजक, सुशील राठौर,मनीष राठौर,अंश गुप्ता, अनुराग गुप्ता,अर्जुन राठौर उपस्थित रहे l